profilePicture

कार्यकर्ता विस चुनाव की तैयारी में जुटें : अरुण

20 लेट-1- बैठक में उपस्थित झामुमो नेता.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मेदिनीनगर दौरे को लेकर झामुमो की बैठकप्रतिनिधि, लातेहार26 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित मेदिनीनगर दौरे की तैयारी को लेकर झामुमो की बैठक जिलाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे की अध्यक्षता में हुई. दुबे ने बताया कि 26 अगस्त को झामुमो का पलामू प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 8:01 PM

20 लेट-1- बैठक में उपस्थित झामुमो नेता.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मेदिनीनगर दौरे को लेकर झामुमो की बैठकप्रतिनिधि, लातेहार26 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित मेदिनीनगर दौरे की तैयारी को लेकर झामुमो की बैठक जिलाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे की अध्यक्षता में हुई. दुबे ने बताया कि 26 अगस्त को झामुमो का पलामू प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है. जिसमें झामुमो नेता सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाग लेंगे. उन्होंने प्रत्येक प्रखंड एवं पंचायत के पार्टी कार्यकर्ताओं से सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है. सभी प्रखंड अध्यक्षों को दिशा निर्देश दिये गये हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेता व कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट जायें. उन्होंने कहा कि बूथ से लेकर जिला स्तर की कमेटी को सुदृढ़ किया जायेगा. इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में बैठक आयोजित की जायेगी. दो सितंबर को लातेहार, पांच को चंदवा, 10 को बालूमाथ, 15 को बारियातू, 20 को मनिका, 25 को बरवाडीह एवं गारू एवं 30 सितंबर को महुआडांड़ व हेरहंज में बैठक की जायेगी. बैठक में सचिव इंद्रदेव उरांव, धनेश्वर उरांव, शीत मोहन मुंडा, सत्येंद्र यादव व बी गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version