झाविमो का परचम लहरायेगा

लातेहार : लातेहार के पूर्व विधायक प्रकाश राम ने कहा कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में झाविमो (प्र) का परचम लहरायेगा. श्री राम सदर प्रखंड के पांडेयपूरा पंचायत में झारखंड विकास मोरचा के मिलन समारोह में बोल रहे थे. समारोह में झामुमो के जिला सचिव विश्वनाथ प्रसाद, बसपा के अजय प्रसाद, संतोष प्रसाद, देवराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

लातेहार : लातेहार के पूर्व विधायक प्रकाश राम ने कहा कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में झाविमो (प्र) का परचम लहरायेगा. श्री राम सदर प्रखंड के पांडेयपूरा पंचायत में झारखंड विकास मोरचा के मिलन समारोह में बोल रहे थे.

समारोह में झामुमो के जिला सचिव विश्वनाथ प्रसाद, बसपा के अजय प्रसाद, संतोष प्रसाद, देवराम उरांव, सूरजलाल उरांव, राजेश्वर उरांव, उगेंश्वर उरांव, ब्रrादेव नायक, राजेश्वर प्रसाद, विजय भुइयां, मुंगेश्वर यादव, नारायण तूरी, ऑफिसर राम, सबुरन यादव, हर्षित टोप्पो ने झाविमो की सदस्यता ग्रहण की.

मौके पर झाविमो जिलाध्यक्ष भुनेश्वर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष समशुल होदा, पवन कुमार, पंकज कुमार सिंह, मो युनूस, मदन यादव, राजू यादव, अभिनंदन प्रसाद, उमाकांत प्रसाद, जगनारायण सिंह आदि उपस्थित थे. पूर्व विधायक श्री राम ने राज्यपाल से विधानसभा भंग कर चुनाव कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version