डायन-बिसाही मामले में पति समेत पांच गिरफ्तार
चंदवा : चंदवा प्रखंड के चकला गांव में डायन-बिसाही का आरोप लगा कर एक महिला को प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला के पति, ननद, देवर, जेठ व देवास लगा कर डायन करार देनेवाली महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार चकला […]
चंदवा : चंदवा प्रखंड के चकला गांव में डायन-बिसाही का आरोप लगा कर एक महिला को प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला के पति, ननद, देवर, जेठ व देवास लगा कर डायन करार देनेवाली महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार चकला गांव की बसंती देवी पर डायन-बिसाही को आरोप लगा कर उसे प्रताड़ित किया जाता था. प्रताड़ित करनेवालों में बसंती के पति आनंद उरांव, ननद चिलो देवी, चचेरा देवर चरितर उरांव, जेठ पिचवा उरांव व देवास लगाने वाली होरीला देवी (चकला) शामिल हैं.
बसंती बताती है कि उसे व उसकी बच्ची को होरीला देवी के पास चकला के युगल किशोर नाथ शाही के आवास पर ले जाया गया. वहीं होरीला देवी ने देवास लगा कर उसे डायन करार दिया. उसके साथ मारपीट भी की गयी. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. बसंती का मायका अलौदिया में है.
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई : प्रताड़ना की शिकार बसंती देवी ने एसपी माइकल एस राज से लिखित शिकायत कर अपनी व्यथा बतायी है. एसपी के निर्देश पर थानेदार रविकांत प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ के बाद लातेहार जेल भेज दिया.
डायन-बिसाही का आरोप लगा कर बाल काटा : बोरसीदाग गांव के लोहरा टोली में डायन-बिसाही के आरोप में एक महिला का बाल काट कर अपमानित किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि भुक्तभोगी महिला ने इसकी सूचना थाना को नहीं दी है.