यात्री बस पलटी, एक दर्जन लोग घायल
गारू (लातेहार) : गारू-महुआडांड़ राजपथ पर गारू थाना क्षेत्र के भवरबंधा के पास बालाजी नामक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गये. इनमें से चार की हालत गंभीर बतायी जाती है. घायलों में महुआडांड़ पुलिस इंस्पेक्टर के रीडर विजय शंकर सिंह भी शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज गारू […]
गारू (लातेहार) : गारू-महुआडांड़ राजपथ पर गारू थाना क्षेत्र के भवरबंधा के पास बालाजी नामक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गये. इनमें से चार की हालत गंभीर बतायी जाती है.
घायलों में महुआडांड़ पुलिस इंस्पेक्टर के रीडर विजय शंकर सिंह भी शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज गारू स्थित रेफरल अस्पताल में किया गया. बाद में गंभीर रूप से घायलों को मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया.