2….लैंडलाइन उफभोक्ता समझौते का लाभ उठायें
प्रतिनिधि, चंदवा. भारत संचार निगम लिमिटेड, डालटनगंज के लेखा अधिकारी पीके राज ने बीएसएनएल के लैंडलाइन उपभोक्ताओं से 26 अगस्त से लातेहार में शुरू हो रही पांच दिनी मेगा लोक अदालत में शामिल होकर समझौते का लाभ उठाने को कहा है. लातेहार जिला के बेतला, छिपादोहर, महुआडांड़, बरवाडीह, गारू, मनिका, लातेहार, चंदवा व बालूमाथ दूरभाष […]
प्रतिनिधि, चंदवा. भारत संचार निगम लिमिटेड, डालटनगंज के लेखा अधिकारी पीके राज ने बीएसएनएल के लैंडलाइन उपभोक्ताओं से 26 अगस्त से लातेहार में शुरू हो रही पांच दिनी मेगा लोक अदालत में शामिल होकर समझौते का लाभ उठाने को कहा है. लातेहार जिला के बेतला, छिपादोहर, महुआडांड़, बरवाडीह, गारू, मनिका, लातेहार, चंदवा व बालूमाथ दूरभाष केंद्र के सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से कहा गया है कि राष्ट्रहित में बकाया का तत्काल भुगतान करें. 26 से 30 अगस्त तक चलनेवाली मेगा लोक अदालत का प्रचार-प्रसार चरम पर है. लेखा अधिकारी ने कहा है कि जो उपभोक्ता पुन: लैंड लाइन चालू कराना चाहते हैं, वे संपर्क कर सकते हंै. बीएसएनएल दिल्ली की दो सदस्यीय उच्चस्तरीय टीम ने गुरुवार को चंदवा दूरभाष केंद्र से जुड़े ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं से संपर्क कर समस्याओं की जानकारी लेते हुए निदान का आश्वासन दिया. मौके पर एसडीइ ग्रुप लातेहार ए विश्वाल समेत कई निगम कर्मी मौजूद थे.