शिक्षक समाज के आईना: डीएसइ
तसवीर-21 लेट-3- बैठक में उपस्थित डीएसई व अन्य) लातेहार. शिक्षक समाज के आईना होते हैं. उन्हें अपने दायित्वों का पालन ईमानदारी से करना चाहिए. उक्त बातें जिला शिक्षा अधीक्षक पुरुषोत्तम रमाकांत पांडेय ने शहर के कन्या मवि के सभागार में शिक्षकों की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही. बैठक में शिक्षकों के अवकाश पंजी […]
तसवीर-21 लेट-3- बैठक में उपस्थित डीएसई व अन्य) लातेहार. शिक्षक समाज के आईना होते हैं. उन्हें अपने दायित्वों का पालन ईमानदारी से करना चाहिए. उक्त बातें जिला शिक्षा अधीक्षक पुरुषोत्तम रमाकांत पांडेय ने शहर के कन्या मवि के सभागार में शिक्षकों की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही. बैठक में शिक्षकों के अवकाश पंजी संधारण समेत मध्याह्न भोजन योजना, छात्र- छात्राओं की उपस्थिति का पंजी संधारण के संबंध में कई जानकारी दी गयी. उन्होंने शिक्षकों से छात्रों को नैतिक शिक्षा देने की अपील करते हुए कहा कि छात्रों को एक बेहतर नागरिक बनने की शिक्षा देना उनका दायित्व है. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमीन मिंया, बासुदेव प्रसाद, अशोक रवानी, नंदगोपाल पांडेय, बलिराम सिंह, नरेंद्र पाठक, कृष्णा प्रसाद आदि उपस्थित थे.