एडीआरएम ने बरवाडीह डिपो का निरीक्षण किया

बरवाडीह. धनबाद के सहायक रेल मंडल प्रबंधक एचके रघु ने बुधवार को बरवाडीह रेलवे डिपो का निरीक्षण किया. रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के उपरांत वे रनिंग रूम पहंुचे. यहां कर्मचारियों के लिए बननेवाले भोजन की जांच की. साफ -सफाई देखी. गार्ड व चालक से रनिंग रूम की व्यवस्था के बारे में पूछताछ की. ठेकेदार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:47 PM

बरवाडीह. धनबाद के सहायक रेल मंडल प्रबंधक एचके रघु ने बुधवार को बरवाडीह रेलवे डिपो का निरीक्षण किया. रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के उपरांत वे रनिंग रूम पहंुचे. यहां कर्मचारियों के लिए बननेवाले भोजन की जांच की. साफ -सफाई देखी. गार्ड व चालक से रनिंग रूम की व्यवस्था के बारे में पूछताछ की. ठेकेदार को साफ -सफाई व भोजन को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. इससे पूर्व एडीआरएम ने छिपादोहर रेलवे स्टेशन से पूर्व रेलवे गेट व जावा नदी पर विशेष ट्रेन को रोक कर जावा नदी पुल व रेलवे गेट का निरीक्षण किया. छिपादोहर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने फुट ओवरब्रिज बनाने, प्लेटफार्म ऊंचा करने, स्टेशन पर पेयजल व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. निरीक्षण के उपरांत एडीआरएम डालटनगंज के लिए प्रस्थान कर गये. निरीक्षण के दौरान रेलवे डिपो के सभी विभाग के अधिकारी साथ थे. वहीं कर्मचारी मुस्तैद दिखे.

Next Article

Exit mobile version