छात्र को भगा ले जा रहा टेंपो चालक धराया
लातेहार : लातेहार पुलिस ने एक छात्र को जबरन भगा कर ले जा रहे टेंपो चालक को गिरफ्तार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के नवरंग चौक में जसीम खां (डुरुआ निवासी) के टेंपो (जेएच 03 एच-4824) पर कक्षा नौ की एक छात्र थाना चौक जाने के लिए सवार हुई. वह टेंपो में […]
लातेहार : लातेहार पुलिस ने एक छात्र को जबरन भगा कर ले जा रहे टेंपो चालक को गिरफ्तार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के नवरंग चौक में जसीम खां (डुरुआ निवासी) के टेंपो (जेएच 03 एच-4824) पर कक्षा नौ की एक छात्र थाना चौक जाने के लिए सवार हुई. वह टेंपो में अकेली थी.
उसे अकेला पाकर जसीम ने उससे कहा कि पेट्रोल पंप से तेल लेकर वह वापस उसे थाना चौक में छोड़ देगा. जब वह पेट्रोल पंप के पास पहुंचा व उदयपुरा के रास्ते सुनसान इलाके में अपनी टेंपो ले जाने लगा, तो छात्र को शक हुआ. उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. उसकी आवाज सुन उदयपुरा के ग्रामीणों ने खदेड़ कर टेंपो चालक जसीम खां को पकड़ा व पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने जसीम को गिरफ्तार कर लिया.