क्षति का आकलन कर प्रतिवेदन सौंपे

14 लेट-4- बैठक में उपस्थित अधिकारीबैठक में हुदहुद तूफान से हुई क्षति का आकलन किया गयाप्रतिनिधि, लातेहारअपर समाहर्ता सह हुदहुद आपदा प्रबंधन के वरीय पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में बैठक कर तूफान से हुई क्षति का आकलन किया गया. श्री कुमार ने प्रभावित इलाकों में क्षति का आकलन कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:48 AM

14 लेट-4- बैठक में उपस्थित अधिकारीबैठक में हुदहुद तूफान से हुई क्षति का आकलन किया गयाप्रतिनिधि, लातेहारअपर समाहर्ता सह हुदहुद आपदा प्रबंधन के वरीय पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में बैठक कर तूफान से हुई क्षति का आकलन किया गया. श्री कुमार ने प्रभावित इलाकों में क्षति का आकलन कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. राहत शिविर में खाद्यान्न आदि की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में जिला में स्थापित नियंत्रण कक्ष की गतिविधियों की समीक्षा की गयी. बीडीओ व अंचलाधिकारी को आवश्यक राहत सामग्री का संग्रहण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, टेलीफोन व बिजली विभाग को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया. साथ ही तूफान के दौरान की गयी कार्रवाई का प्रतिवेदन सौंपने को कहा गया है. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक रौशन गुडि़या, अंचलाधिकारी ललन कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, कार्यपालक दंडाधिकारी सबिता टोपनो व सांख्यिकी पदाधिकारी एस राय समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version