जर्जर पुलिया पर कभी भी हो सकती है दुर्घटना
15 बीएआर 1पी मुख्य पथ का जर्जर पुलछिपादोहर. डालटनगंज-महुआडांड़-छिपादोहर मुख्य पथ स्थित चुड़हरवा नाला पर बनी पुलिया पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. जिससे यहां हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. पुलिया के दोनों ओर की रेलिंग टूट गयी है. जगह-जगह छड़ निकल आया है. आसपास घनी झाड़ी होने के कारण दुर्घटना की […]
15 बीएआर 1पी मुख्य पथ का जर्जर पुलछिपादोहर. डालटनगंज-महुआडांड़-छिपादोहर मुख्य पथ स्थित चुड़हरवा नाला पर बनी पुलिया पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. जिससे यहां हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. पुलिया के दोनों ओर की रेलिंग टूट गयी है. जगह-जगह छड़ निकल आया है. आसपास घनी झाड़ी होने के कारण दुर्घटना की आशंका और बलवती हो गयी है. वाहन चालकों ने उपायुक्त का ध्यान दिलाते जर्जर पुलिया का निर्माण कराने की मांग की है.