मुर्हरम को लेकर कमेटी गठित
बरवाडीह. मुहर्रम को लेकर शहीद भगत सिंह चौक क्षेत्र में बैठक हुई. अध्यक्षता मो इमाम टेलर ने की. बैठक में मैदाने कर्बला नौजवान कमेटी द्वारा ताजिया निर्माण पर चर्चा की गयी. कमेटी ने भगत सिंह चौक में ताजिया के रूप में दुबई के अबुधाबी मसजिद का प्रारूप तैयार करने का निर्णय लिया. बैठक में कमेटी […]
बरवाडीह. मुहर्रम को लेकर शहीद भगत सिंह चौक क्षेत्र में बैठक हुई. अध्यक्षता मो इमाम टेलर ने की. बैठक में मैदाने कर्बला नौजवान कमेटी द्वारा ताजिया निर्माण पर चर्चा की गयी. कमेटी ने भगत सिंह चौक में ताजिया के रूप में दुबई के अबुधाबी मसजिद का प्रारूप तैयार करने का निर्णय लिया. बैठक में कमेटी का गठन किया गया. जिसमें मो नौशाद अहमद उर्फ गुड्डू सदर, मो मुश्ताक खलीफा नयाब सदर, कल्लू खलीफा सचिव, कलीम खलीफा सहायक सचिव, मो इरफान खलीफा कोषाध्यक्ष, मो सिराज अहमद कादरी मुख्य संरक्षक बनाये गये. सदस्यों में मो मेहंदी हसन, मो फैज, मो इमाम खां, रॉकी खान, लाडले हसन, मो वारिस अंसारी, मो अब्दुल सलाम, अली हसन, असनाहुल, मो चांद, अलाउद्दीन अंसारी, मो हनीफ, अमजद, मो जमील शामिल हैं.