विस चुनाव में मॉडल बूथ अधिक होंगे : डीसी
लातेहार. उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. इस कार्य में सामूहिक भागीदारी आवश्यक है. श्री कुमार समाहरणालय के बेसमेंट में इवीएम प्रशिक्षण को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों से सबक लेकर कुछ […]
लातेहार. उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. इस कार्य में सामूहिक भागीदारी आवश्यक है. श्री कुमार समाहरणालय के बेसमेंट में इवीएम प्रशिक्षण को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों से सबक लेकर कुछ बेहतर करना है. संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल किया जाना चाहिए, तभी हमें सफलता मिलेगी. उन्होंने इस चुनाव में लोकसभा चुनाव की अपेक्षा अधिक मॉडल बूथ बनाने की बात कही. मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी शांतनु अग्रहरि ने आदर्श आचार चुनाव संहिता एवं अन्य चुनावी प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी. मौके पर उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, आइटीडीए निदेशक सत्येंद्र तिवारी, अपर समाहर्ता अनिल कुमार समेत जिले के कई प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विभिन्न कोषांगों के प्रभारी उपस्थित थे.