नशा मुक्ति अभियान में हो सबका सहयोग
15 चांद 6 व 7 : हाथ धोते उपायुक्त .विश्व हाथ धुलाई दिवस पर अलौदिया पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम प्रतिनिधि, चंदवाउपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि चंदवा में महिलाओं द्वारा छेड़ा गया नशामुक्ति अभियान काबिले तारीफ है. जिला प्रशासन इस अभियान में हर संभव मदद के लिए तैयार है. स्वच्छ व नशामुक्त समाज के निर्माण […]
15 चांद 6 व 7 : हाथ धोते उपायुक्त .विश्व हाथ धुलाई दिवस पर अलौदिया पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम प्रतिनिधि, चंदवाउपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि चंदवा में महिलाओं द्वारा छेड़ा गया नशामुक्ति अभियान काबिले तारीफ है. जिला प्रशासन इस अभियान में हर संभव मदद के लिए तैयार है. स्वच्छ व नशामुक्त समाज के निर्माण में सभी का सहयोग अपेक्षित है. उपायुक्त अलौदिया पंचायत सचिवालय में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हाथ की अच्छी तरह धुलाई कर कई तरह बीमारी से बचा जा सकता है. शौच के बाद व भोजन से पूर्व साबुन से हाथ धोने की आदत डालें. परिवार व आसपास के लोगों को इसकी सलाह दें. मौके पर बीडीओ देवानंद राम, सीओ रविश राज सिंह, मुखिया सीतामनी देवी व बबन मुंडा आदि उपस्थित थे. गर्ल्स हाइस्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत गाया. मौके पर अधिकारियों ने साबुन से हाथ धोये. डीसी ने कहा कि बैनर, पोस्टर व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान में सहयोग किया जायेगा. हर गांव-मुहल्ला-टोला के लोगों को इस अभियान में आगे आना होगा. तभी स्वच्छ व स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है. अनुमंडल पदाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि नशा समाज को खोखला बनाता जा रहा है. युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आकर अपना भविष्य अंधकार में डाल रही है. इसकी रोकथाम के लिए अभिभावक अपने घर से पहल करें. मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनिता देवी, ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. 22 को निकलेगी रैली : उपायुक्त ने कहा कि नशामुक्ति अभियान के तहत 22 अक्तूबर को अलौदिया पंचायत सचिवालय से नशामुक्ति रैली निकाली जायेगी. इसका नेतृत्व वे स्वयं करेंगे.