156 बच्चों को दृढ़ीकरण संस्कार हुआ

संत मिखाइल प्रभु प्रकाश पल्ली साले में रविवार को 156 बच्चों को दृढ़ीकरण संस्कार हुआ. साथ ही 90 बच्चों ने पहला परम प्रसाद संस्कार ग्रहण किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 8:59 PM

महुआडांड़. प्रखंड के संत मिखाइल प्रभु प्रकाश पल्ली साले में रविवार को 156 बच्चों को दृढ़ीकरण संस्कार हुआ. साथ ही 90 बच्चों ने पहला परम प्रसाद संस्कार ग्रहण किया. समारोह शुरू होने के पूर्व पल्ली पुरोहित फादर सुमन निरंजन मिंज ने बिशप थियोडोर मसकरेन्हस का स्वागत किया. मौके पर फादर ने कहा कि ईश्वर कठिन मेहनत और सेवा में विश्वास करते हैं. वे जाति-धर्म छोड़ कर सभी से बराबर प्यार करते हैं. वहीं बिशप थियोडोर मसकरेन्हस ने कहा कि जिस प्रकार ईश्वर ने मूसा को अपने काम करने लिए चुना, उसी प्रकार वह 156 बच्चों को ईश्वर के वचन को फैलाने के लिए चुन रहे हैं, ताकि ये मजबूती और ईमानदारी के साथ अच्छे बच्चे बन कर अच्छी पढ़ाई कर सकें. ईश्वर इस दृढ़ीकरण संस्कार में अपनी आत्मा को बच्चों को देता है. इस अवसर पर फादर अमरदीप, पल्ली पुरोहित फादर सुमन सहित बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version