पुराने टिकट जलाये गये
17बीएआर1पी रेल अधिकारियों की उपस्थिति में पुराने टिकट को जलाया गयाछिपादोहर. छिपादोहर रेलवे स्टेशन में कंप्यूटरीकृत टिकट की बिक्री शुरू होने के बाद बेकार पड़ी पुराने टिकट को जलाया गया. धनबाद से आये सहायक कॉमर्शियल प्रबंधक एसएन सिन्हा, पीआइए ए शुक्ला, सीपीआइ राजेंद्र चौधरी, छिपादोहर स्टेशन प्रबंधक एसएसके तिग्गा, एल उरांव, आरपी बगोटिया एसएम व […]
17बीएआर1पी रेल अधिकारियों की उपस्थिति में पुराने टिकट को जलाया गयाछिपादोहर. छिपादोहर रेलवे स्टेशन में कंप्यूटरीकृत टिकट की बिक्री शुरू होने के बाद बेकार पड़ी पुराने टिकट को जलाया गया. धनबाद से आये सहायक कॉमर्शियल प्रबंधक एसएन सिन्हा, पीआइए ए शुक्ला, सीपीआइ राजेंद्र चौधरी, छिपादोहर स्टेशन प्रबंधक एसएसके तिग्गा, एल उरांव, आरपी बगोटिया एसएम व जयनदंन यादव, विनोद यादव, बैकुंठ यादव समेत अन्य रेल कर्मचारियों की उपस्थिति में टिकटों को जलाया गया. रेल अधिकारियों ने बताया कि सभी रेलवे स्टेशन में कंप्यूटरीकृत टिकट बेचने की योजना है, ऐसे में पुराने टिकट को अनुपयोगी मानते हुए उसे जलाया गया.