इवीएम संचालन का प्रशिक्षण दिया गया

17 बीएआर 2पी प्रशिक्षण देते बीडीओ, उपस्थित वरीय पदाधिकारी व अन्य. बरवाडीह. विस चुनाव को लेकर राजकीय उवि परिसर में सरकारी कर्मचारियों व पारा शिक्षकों को इवीएम संचालन का प्रशिक्षण जिया गया. बीडीओ संजय कुमार ने लातेहार के वरीय पदाधिकारी सत्येंद्र तिवारी की उपस्थिति में दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया. पहले सत्र में सभी पर्यवेक्षी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:02 PM

17 बीएआर 2पी प्रशिक्षण देते बीडीओ, उपस्थित वरीय पदाधिकारी व अन्य. बरवाडीह. विस चुनाव को लेकर राजकीय उवि परिसर में सरकारी कर्मचारियों व पारा शिक्षकों को इवीएम संचालन का प्रशिक्षण जिया गया. बीडीओ संजय कुमार ने लातेहार के वरीय पदाधिकारी सत्येंद्र तिवारी की उपस्थिति में दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया. पहले सत्र में सभी पर्यवेक्षी पदाधिकारी, वरीय लिपिक, शिक्षकों, प्रख्ंाड व अंचल कर्मियों को इवीएम खोलने व बंद करने की जानकारी दी गयी. बीडीओ ने कहा कि मतदान एजेंट की उपस्थिति में ही इवीएम बंद किया जाये व मतदान संपन्न होने के बाद सभी एजेंट की उपस्थिति में उसे सील किया जाय. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि इस बार इवीएम में वोटिंग शुरू होने व खत्म होने का समय भी अंकित किया जायेगा. दूसरे सत्र में प्रखंड के सभी पारा शिक्षक, अनुसेवक, अनुबंध कर्मी व कनीय लिपिक को इवीएम संचालन की जानकारी दी गयी. मौके पर बीसीओ अनुज कुमार शरण, जेएसएस अजय कुमार पांडेय समेत 300 से अधिक कर्मी उपस्थित थे.