17 लेट-3-वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपायुक्त.लातेहार. उपायुक्त मुकेश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मनिका के ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए. एनआइसी भवन में आयोजित ई-जनता दरबार में भोला साव ने वनांचल ग्रामीण बैंक से राशि का भुगतान नहीं होने की शिकायत की. डोंकी पंचायत के गोपाल उरांव ने मिट्टी-मोरम पथ निर्माण में टीन नंबर नहीं होने के कारण भुगतान में विलंब की शिकायत की. वहीं लंका पंचायत के रांकी कला निवासी मंगरु उरांव ने मनरेगा की योजना में मजदूरी भुगतान की मांग की. मटलौंग के देवकी यादव ने कहा कि वह अपनी जमीन का समतलीकरण कराना चाहता है, लेकिन काम नहीं मिल रहा है. नामुदाग के अनिल यादव की शिकायत थी कि पीएमजीएसवाइ योजना के तहत तीन लाख रुपये का ऋण स्वीकृत होने के बाद भी वनांचल ग्रामीण बैंक द्वारा ऋण नहीं दिया जा रहा है. उपायुक्त ने शीघ्र समस्याओं के निबटारा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.
डीसी ने ई-जनता दरबार में सुनी समस्या
17 लेट-3-वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपायुक्त.लातेहार. उपायुक्त मुकेश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मनिका के ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए. एनआइसी भवन में आयोजित ई-जनता दरबार में भोला साव ने वनांचल ग्रामीण बैंक से राशि का भुगतान नहीं होने की शिकायत की. डोंकी पंचायत के गोपाल उरांव ने मिट्टी-मोरम पथ निर्माण में टीन नंबर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है