दैनिक कारा कर्मी उपवास पर रह कर कार्य किये
लातेहार. झारखंड राज्य दैनिक कर्मी एसोसिएशन लातेहार के तत्वावधान में विभिन्न मांगों के समर्थन में दैनिक कारा कर्मी 17 अक्तूबर को एक दिन के उपवास रह कर कार्य किये. अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने बताया कि संघ की मांगों में महंगाई को देखते हुए मानदेय वृद्धि, समान कार्य हेतु समान मानदेय, लंबे समय से कार्य कर […]
लातेहार. झारखंड राज्य दैनिक कर्मी एसोसिएशन लातेहार के तत्वावधान में विभिन्न मांगों के समर्थन में दैनिक कारा कर्मी 17 अक्तूबर को एक दिन के उपवास रह कर कार्य किये. अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने बताया कि संघ की मांगों में महंगाई को देखते हुए मानदेय वृद्धि, समान कार्य हेतु समान मानदेय, लंबे समय से कार्य कर रहे नाई, कंप्यूटर ऑपरेटर, सफाई कर्मी को नियमित करना शामिल है. उपवास कार्यक्रम में श्री ठाकुर के अलावा विजय राम, विवेक राम, वीरेंद्र राम, यमुना राम, सरस्वती कुंवर, चंदन कुमार, मानस कुमार, संगीत कुमार, जानी कुजूर व मो तमान आलम शामिल थे.