विभिन्न स्कूलों में चला सफाई अभियान

20 बीएआर 3पी… सफाई में लगी कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं. बरवाडीह. स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में सफाई अभियान चलाया गया. मुर्गीडीह मवि के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर व देवी मंडप परिसर की सफाई की. इस कार्य में प्रधानाध्यापक प्रमोद प्रसाद, केदार सिंह, शिव कुमार राम, अनिमा तिग्गा, श्याम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:03 PM

20 बीएआर 3पी… सफाई में लगी कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं. बरवाडीह. स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में सफाई अभियान चलाया गया. मुर्गीडीह मवि के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर व देवी मंडप परिसर की सफाई की. इस कार्य में प्रधानाध्यापक प्रमोद प्रसाद, केदार सिंह, शिव कुमार राम, अनिमा तिग्गा, श्याम बिहारी सिंह समेत ग्रामीण शामिल थे. वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षक व छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्रों में सफाई की गयी. इस कार्य में वार्डन सीता कुमारी के अलावा अनिता मिंज, लक्की देवी, रूपम कुमारी व लेखापाल मुकेश कुमार भारती ने हाथ बंटाया. इधर, छिपादोहर स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पंकज कुमार गिरि के नेतृत्व में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया. वहीं राजकीय बालक मवि में प्रधानाध्यापक कामेश्वर पासवान के नेतृत्व में सफाई अभियान चला. अभियान में अगुस्टीना मिंज, प्रभुदास कुजूर, शांति देवी, जॉन मिंज आदि शामिल थे.