बीएलओ का प्रशिक्षण संपन्न
लातेहार. लातेहार व मनिका विस क्षेत्र के सभी बीएलओ का प्रशिक्षण प्रखंड परिसर स्थित सभागार में जीपीएस प्रेम कुमार यादव की अध्यक्षता में हुआ. इवीएम के संबंध में कई जानकारी दी गयी. श्री यादव ने बीएलओ को चुनाव के दौरान उनके दायित्वों की जानकारी दी. 19 अक्तूबर को मतदान केंद्रों में मतदाता जागरूकता अभियान के […]
लातेहार. लातेहार व मनिका विस क्षेत्र के सभी बीएलओ का प्रशिक्षण प्रखंड परिसर स्थित सभागार में जीपीएस प्रेम कुमार यादव की अध्यक्षता में हुआ. इवीएम के संबंध में कई जानकारी दी गयी. श्री यादव ने बीएलओ को चुनाव के दौरान उनके दायित्वों की जानकारी दी. 19 अक्तूबर को मतदान केंद्रों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जमा लिये गये प्रपत्र छह एवं प्रपत्र आठ को जमा किया गया. श्री यादव ने सभी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण व सत्यापन कर अद्यतन प्रतिवेदन प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया. मौके पर अतुल कुमार, अनूप कुमार, पवन कुमार यादव, गुलाब पांडेय, सोपान सिंह, फारूख आलम, एडना युनूस, शशिबाला, भगतू नगेशिया, संजय द्विवेदी, अमेरिका प्रसाद, मोहन सिंह, उमेश यादव, इमरान आलम, गोविंद सिंह, रंथु उरांव, रितेश कुमार, कुमारी बबीता राय अशोक यादव, दिगंबर चौरसिया, शिवशंकर तिवारी, बलराम उरांव, अंगद यादव, सुनील कुमार, यशवंत सिंह आदि उपस्थित थे.