पारा शिक्षक ने लगायी न्याय की गुहार

चंदवा. भाकपा माओवादी के सेंट्रल कमेटी सदस्य कमलेश गंझू उर्फ बिरसाई जी के बजरमरी (बेलगड़ा) स्थित घर में 16 अक्तूबर को कुर्की जब्ती के दौरान साल का पटरा बरामद किया गया था. इस संबंध में पुलिस ने कमलेश गंझू के बड़े भाई भुनूआ गंझू व बरतू गंझू से जानकारी ली थी. उक्त लोगों के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:03 PM

चंदवा. भाकपा माओवादी के सेंट्रल कमेटी सदस्य कमलेश गंझू उर्फ बिरसाई जी के बजरमरी (बेलगड़ा) स्थित घर में 16 अक्तूबर को कुर्की जब्ती के दौरान साल का पटरा बरामद किया गया था. इस संबंध में पुलिस ने कमलेश गंझू के बड़े भाई भुनूआ गंझू व बरतू गंझू से जानकारी ली थी. उक्त लोगों के घर से करीब आधा किमी दूर उप्रावि बजरमरी में प्रतिनियुक्त पारा शिक्षक ननकू गंझू का घर है. ननकू गंझू ने बताया कि कुर्की जब्ती के दौरान वह स्कूल में थे. घर में न पुलिस गयी और न ही कुछ बरामद हुआ, बावजूद मामले में उनका नाम जोड़ दिया गया. ननकू गंझू ने थानेदार मिथिलेश कुमार व एसपी डॉ माइकल राज एस से न्याय की गुहार लगाते हुए मुकदमे से नाम हटाने की मांग की है. ज्ञात हो कि सहदेव गंझू के चार पुत्र हैं. इनके नाम भुनूआ गंझू, बरतू गंझू, पारा शिक्षक ननकू गंझू व कमलेश गंझू उर्फ बिरसाई शामिल हैं. थानेदार मिथिलेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version