अंतिम दिन लातेहार से नौ व मनिका से सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन

प्रथम चरण में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन लातेहार विधानसभा से नौ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 8:52 PM

लातेहार. प्रथम चरण में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन लातेहार विधानसभा से नौ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं मनिका विधानसभा से सात प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया. लातेहार विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अजय कुमार रजक के समक्ष जेकेएलएम से संतोष कुमार पासवान, हम पार्टी से उपेंद्र भुइयां, संजय कुमार रवि, वीरेंद्र कुमार, राकेश पासवान, श्रवण पासवान, ललसु राम, रवि पासवान व धीरेंद्र कुमार ने नामांकन दाखिल किया. वहीं मनिका विधानसभा के लिए सात प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ विपिन कुमार दुबे के समक्ष नामांकन दाखिल किया है. इसमें सपा से रघुपाल सिंह, मुनेश्वर उरांव, पोलिकार्प खाखा, प्रभुदास मिंज, गोपाल परहिया, राकेश सिंह व कमेश सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है. लातेहार में निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण पासवान शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर बाजारटांड़ से जुलूस की शक्ल में मेन रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय नामांकन करने पहुंचे. वहीं महुआडांड़ में निर्दलीय प्रत्याशी मुनेश्वर उरांव के नामांकन में कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया.

दौड़ते हुए नामांकन करने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी रवि पासवान

लातेहार. विधानसभा चुनाव के लिए अनुमंडल कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन का समय निर्धारित है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी रवि पासवान कुछ जरूरी कागजात भूल गये थे. उसे लेने के लिए उन्हें अपने अधिवक्ता के पास व्यवहार न्यायालय जाना पड़ा. निर्धारित समय समाप्त होने से एक मिनट पहले श्री पासवान दौड़ते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. उन्हें अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन श्री पासवान एक मिनट का समय बचे रहने का हवाला देते हुए सीधे अनुमंडल कार्यालय में प्रवेश कर गये. इस दौरान अनुमंडल कार्यालय में सामान्य प्रेक्षक कुमार प्रशांत व उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता मौजूद थे. इस कारण ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को अपने पर कार्रवाई का भय सताने लगा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version