महुआडांड़ प्रखंड में 16 मतदान केंद्र रिलोकेट
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड में सुरक्षा के दृष्टिकोण से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 16 मतदान केंद्रों को रिलोकेट किया गया है.
महुआडांड़. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड में सुरक्षा के दृष्टिकोण से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 16 मतदान केंद्रों को रिलोकेट किया गया है. बूथ संख्या 240 प्रावि बंदुआ को रिलोकेट करते हुए बूथ संख्या 239 प्रावि चेतमा कर दिया गया है. इसी प्रकार बूथ संख्या 249 मवि दौना व 250 मवि दुरूप को बूथ संख्या 245 प्रावि मौनाडीह, बूथ संख्या 251 प्रावि आधे को प्रावि बटुआटोली, बूथ संख्या 254 प्रावि बृजियाटोली व बूथ संख्या 255 प्रावि सिरसी को बूथ संख्या 252 तथा 253 आवासीय उवि नेतरहाट, बूथ संख्या 256 अपग्रेड मिडिल स्कूल जामडीह को बूथ संख्या 241 गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सरनाडीह, बूथ संख्या 257 कुकुदपाठ, बूथ संख्या 258 चिरोपाठ पूर्वी, बूथ संख्या 259 चिरोपाठ पश्चिमी, बूथ संख्या 262 कुकुदपाठ को बूथ संख्या 260 मिडिल स्कूल ओरसा, 263 प्रावि परेवा को बूथ संख्या 264 मवि चटकपुर, बूथ संख्या 298 मवि चंपा को बूथ संख्या 297 प्रावि पुटरुंगी, बूथ संख्या 317 मवि माइल को बदलकर बूथ संख्या 321 प्रावि चोरमुंडा, बूथ संख्या 318 मवि बेलवार को बूथ संख्या 307 मवि चुटिया और बूथ संख्या 319 मवि आराहंस को रिलोकेट कर बूथ संख्या 321 प्रावि चोरमुंडा में किया गया है.
बारियातू में 50 बूथ में होगा मतदान, दो बूथ का स्थान बदला गया
बारियातू. लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ नंद कुमार राम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का पालन किया जा रहा है. प्रखंड में 50 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सुरक्षा व सुविधा की दृष्टिकोण से दो बूथ का स्थान बदल दिया गया है, इनमें बालूभांग पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 29 (उमवि, इंदुवा) को मतदान केंद्र 33 (मवि, लाटू) में तथा मतदान केंद्र संख्या 30 (उमवि, हेरनहोप्पा) को मतदान केंद्र संख्या 31 (मवि बालूभांग) में स्थानांतरित कर दिया गया है. स्थानांतरित दोनों मतदान केंद्र के मतदाताओं के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है. इसका प्रचार-प्रसार भी जारी है. मतदान केंद्र संख्या 67, 69 (मवि बारियातू दक्षिणी व उत्तरी भाग), 68 (उमवि मझिलाडीह), 70 (उमवि, गाड़ी) तथा 71 (उमवि, लोदमदाग) मतदान केंद्र पर मतदान से एक दिन पहले ही मतदान कर्मी पहुंच जायेंगे. सभी कर्मी उक्त केंद्र में ही रात्रि निवास करेंगे. मतदान केंद्र संख्या 60 (उमवि, इटके) को पर्दानशी बूथ बनाया गया है. यहां किसी प्रकार की परेशानी पर महिला पुलिस मोरचा संभालेंगी. मतदान के दिन प्रखंड के सभी 50 बूथ पर दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विभाग द्वारा वाहन की व्यवस्था की गयी है. मतदान की समाप्ति के बाद कुल 18 मतदान केंद्रों का इवीएम मतदान दिवस के दिन ही चतरा कॉलेज चतरा स्थित वज्रगृह पहुंचा दिया जायेगा. में जमा कर दिया जायेगा. शेष 32 मतदान केंद्रों के इवीएम मतदान दिवस के दूसरे दिन मंगलवार को वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के साथ जमा कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है