2…मंदी के बावजूद बाजार में दिखी रौनक
21 चांद बरतन की दुकान पर खरीदारी करते लोग. चंदवा. धनतेरस को लेकर शहर के बरतन, इलेक्ट्रॉनिक्स व ज्वेलरी की दुकानों में भीड़ रही. मंदी के बावजूद बाजार में रौनक दिखी. ग्रामीण इलाकों के लोग भी सपरिवार बाजार पहंुचे व सामान की खरीदारी की. थानाटोली, मेन रोड व नेताजी सुभाष चौक में दुकानें सजी थी. […]
21 चांद बरतन की दुकान पर खरीदारी करते लोग. चंदवा. धनतेरस को लेकर शहर के बरतन, इलेक्ट्रॉनिक्स व ज्वेलरी की दुकानों में भीड़ रही. मंदी के बावजूद बाजार में रौनक दिखी. ग्रामीण इलाकों के लोग भी सपरिवार बाजार पहंुचे व सामान की खरीदारी की. थानाटोली, मेन रोड व नेताजी सुभाष चौक में दुकानें सजी थी. शाम में दुकानों पर काफी भीड़ दिखी. लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की भी बिक्री हुई. इस वर्ष दुकानदारों को करीब 60-70 लाख रुपये के व्यवसाय की उम्मीद है. धनतेरस के मौके पर देर शाम पुरोहितों ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पूजा करायी.