हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा प्रभावित
चंदवा. एनआरएचएम कर्मी मांगों को लेकर 21 अक्तूबर से बेमियादी हड़ताल पर हैं. नतीजतन प्रखंड में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो रही है. दो माह पूर्व भी एनआरएचएम कर्मियों ने हड़ताल की थी. कर्मियों ने राज्य सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया है. मंगलवार को मीरा केसरी, प्रमोद कुमार, रवि मिश्र समेत दर्जनों लोग अस्पताल परिसर […]
चंदवा. एनआरएचएम कर्मी मांगों को लेकर 21 अक्तूबर से बेमियादी हड़ताल पर हैं. नतीजतन प्रखंड में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो रही है. दो माह पूर्व भी एनआरएचएम कर्मियों ने हड़ताल की थी. कर्मियों ने राज्य सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया है. मंगलवार को मीरा केसरी, प्रमोद कुमार, रवि मिश्र समेत दर्जनों लोग अस्पताल परिसर में धरना पर बैठे. स्वास्थ्य सेवा के बाबत पूछे जाने पर प्रभारी डॉ नीलिमा ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गयी है.