सहियाओं के साथ हो रहा भेदभाव : विमला
बरवाडीह. प्रखंड की सहियाओं ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में बैठक की. अध्यक्षता संगीता देवी ने की. विमला देवी ने कहा कि सरकार सहियाओं के साथ भेद भाव कर रही है. अन्य सरकारी कर्मी की तरह कार्य करने के बाद भी सहिया को निम्न मानदेय में काम करने को मजबूर किया जा रहा है. […]
बरवाडीह. प्रखंड की सहियाओं ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में बैठक की. अध्यक्षता संगीता देवी ने की. विमला देवी ने कहा कि सरकार सहियाओं के साथ भेद भाव कर रही है. अन्य सरकारी कर्मी की तरह कार्य करने के बाद भी सहिया को निम्न मानदेय में काम करने को मजबूर किया जा रहा है. उन्होंने सहियाओं को स्थायी करने की मांग की. लाल मुनी देवी ने कहा कि सरकार ने सहिया के ऊपर कई जिम्मेवारी दी है, लेकिन अल्प मानदेय के कारण जीविकोपार्जन में परेशानी हो रही है. सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किये गये. जिसमें सेवा स्थायी करने, उचित मानदेय देने समेत अन्य मांग शामिल है. बैठक में विमला देवी, सरोज देवी, जहिदा बीबी, नीलम देवी, गीता देवी, रीता देवी, अनिता देवी, सूरज देवी, मीना देवी, प्रमीला देवी आदि उपस्थित थीं.