डय़ूटी टाइम में शराब पीते धराये अस्पताल कर्मी

लातेहार : सदर अस्पताल के चार एनआरएचएम कर्मी मंगलवार की दोपहर तीन बजे डय़ूटी अवधि में ढाबा में बैठ कर शराब पीते पकड़ाये. एसडीएम शांतनु अग्रहरि ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ा. इनके नाम हैं : सदर अस्पताल, लातेहार के डीएएम (जिला लेखा प्रबंधक, एनआरएचएम) चंद्रकिरण प्रकाश, अस्पताल प्रबंधक सुनीत श्रीवास्तव, कंप्यूटर ऑपरेटर ए कुमार और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 5:10 AM
लातेहार : सदर अस्पताल के चार एनआरएचएम कर्मी मंगलवार की दोपहर तीन बजे डय़ूटी अवधि में ढाबा में बैठ कर शराब पीते पकड़ाये. एसडीएम शांतनु अग्रहरि ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ा. इनके नाम हैं : सदर अस्पताल, लातेहार के डीएएम (जिला लेखा प्रबंधक, एनआरएचएम) चंद्रकिरण प्रकाश, अस्पताल प्रबंधक सुनीत श्रीवास्तव, कंप्यूटर ऑपरेटर ए कुमार और राजीव कुमार दास उर्फ माधव दास. इन लोगों को ढाबा संचालक के साथ हिरासत में लेकर सदर थाना लाया गया.
मौके पर थाना प्रभारी वेंकटेश प्रसाद, अंचलाधिकारी ललन प्रसाद भी मौजूद थे. गुप्त सूचना पर एसडीएम माको मोड़ स्थित ढाबे में छापामारी करने पहुंचे. ये चारों सरकारी कर्मी वहां मीट खा रहे थे शराब पी रहे थे. एसडीएम को देखते ही डीएएम चंद्रकिरण प्रकाश वहां से भागने लगे. एसडीएम के अंगरक्षकों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा. छापेमारी में वहां से विदेशी शराब की 19 बोतल के साथ भारी संख्या में शराब की खाली बोतलें मिली. ढाबा संचालक संगम सिंह ढाबे का लाइसेंस व शराब क्रय के कागजात दिखाने में असमर्थ रहा.

Next Article

Exit mobile version