सरकार संघ की मांगों की कर रही अनदेखी : रामनंदन

22 लेट-4- धरना पर बैठे अनुसचिवीय संघ के सदस्य.प्रतिनिधि, लातेहारझारखंड राज्य अनुसचिवीय (लिपिक) समाहरणालय संवर्ग संघ लातेहार ने लंबित 18 सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय के समक्ष एक दिनी धरना दिया. मौके पर जिला अध्यक्ष रामनंदन सिंह ने कहा कि सरकार संघ की मांगों पर विचार नहीं कर रही है. वहीं बसंत भगत ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:03 PM

22 लेट-4- धरना पर बैठे अनुसचिवीय संघ के सदस्य.प्रतिनिधि, लातेहारझारखंड राज्य अनुसचिवीय (लिपिक) समाहरणालय संवर्ग संघ लातेहार ने लंबित 18 सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय के समक्ष एक दिनी धरना दिया. मौके पर जिला अध्यक्ष रामनंदन सिंह ने कहा कि सरकार संघ की मांगों पर विचार नहीं कर रही है. वहीं बसंत भगत ने कहा कि जब तक संघ की मांगों को मान नहीं लिया जाता है, आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर सचिदानंद कुमार, पंकज कुमार, अख्तर रजा, सुबोध शुक्ला, राजेंद्र प्रसाद, रौशन उपाध्याय, अल्फ्रेड, सरोज तेलरा, सीमा कुमारी, फू लमनी कुमारी, ललिता कुमारी आदि उपस्थित थे. इससे पहले संघ सदस्यों ने मंगलवार की संध्या मशाल जुलूस निकाला.