चिकित्सकों ने ली एनआरएचएम कर्मियों की जमानत
एसडीएम ने ड्यूटी अवधि में एक ढाबे में शराब पीते पकड़ा थाप्रतिनिधि, लातेहारशहर के माको मोड़ स्थित एक अवैध ढाबे में कार्यालय अवधि में शराब पीनेवाले राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान के चार कर्मियों की जमानत अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में सिविल सर्जन डॉ कन्हैया प्रसाद व सदर अस्पताल के अन्य चिकित्सकों ने ली. एसडीएम की […]
एसडीएम ने ड्यूटी अवधि में एक ढाबे में शराब पीते पकड़ा थाप्रतिनिधि, लातेहारशहर के माको मोड़ स्थित एक अवैध ढाबे में कार्यालय अवधि में शराब पीनेवाले राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान के चार कर्मियों की जमानत अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में सिविल सर्जन डॉ कन्हैया प्रसाद व सदर अस्पताल के अन्य चिकित्सकों ने ली. एसडीएम की अदालत ने अराजपत्रित कर्मचारियों द्वारा जमानत लेने एवं बांड भरने का निर्देश दिया था. सुमित कुमार श्रीवास्तव की जमानत सिविल सर्जन डॉ कन्हैया प्रसाद, डॉ सुरेंद्र सिंह व डॉ पी भगत, राजीव कुमार दास की जमानत डॉ नीलिमा, डॉ सीमा रानी, सिविल सर्जन डॉ प्रसाद, लेखा प्रबंधक सीके प्रकाश की जमानत डॉ पी कुमार, डॉ सुरेश राम एवं अक्षय कुमार की जमानत डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ पी भगत एवं डॉ एसपी शर्मा ने ली. शराब विक्रेता को उत्पाद विभाग को सौंपाशहर के माको मोड़ के पास एक ढाबे में अवैध शराब बेचने के आरोपी संगम सिंह को उत्पाद विभाग मेदिनीनगर को सौंप दिया गया है.