गाय दाड़ पर हुआ जम कर जुआ
लातेहार. दीपावली के दूसरे दिन गाय दाड़ के मौके पर औरंगा नदी के पार लोगों को जुआ खेलते देखा गया. बुजुर्गों ने बताया कि यहां वर्षों से जुआ खेलने की परंपरा रही है. यहां कौडि़यों से जुआ खेला जाता है. इसके बाद आश्रम मध्य विद्यालय के पास स्थित मैदान में गाय दाड़ का आयोजन हुआ. […]
लातेहार. दीपावली के दूसरे दिन गाय दाड़ के मौके पर औरंगा नदी के पार लोगों को जुआ खेलते देखा गया. बुजुर्गों ने बताया कि यहां वर्षों से जुआ खेलने की परंपरा रही है. यहां कौडि़यों से जुआ खेला जाता है. इसके बाद आश्रम मध्य विद्यालय के पास स्थित मैदान में गाय दाड़ का आयोजन हुआ. इसमें बड़ी संख्या में पशुपालक एवं अन्य लोगों ने भाग लिया.