आतिशबाजी से गूंजता रहा शहर

24 चांद 4 : टोरी स्टेशन परिसर में स्थापित मां काली की प्रतिमा जुआ अड्डे पर मारपीट, पुलिस के पहंुचने से पहले भागे जुआरी चंदवा. शहर समेत ग्रामीण इलाकों में प्रक ाश पर्व दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर पुरोहितों ने श्री गणेश, मां लक्ष्मी की परंपरागत विधि से पूजा करायी. पूजा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:02 PM

24 चांद 4 : टोरी स्टेशन परिसर में स्थापित मां काली की प्रतिमा जुआ अड्डे पर मारपीट, पुलिस के पहंुचने से पहले भागे जुआरी चंदवा. शहर समेत ग्रामीण इलाकों में प्रक ाश पर्व दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर पुरोहितों ने श्री गणेश, मां लक्ष्मी की परंपरागत विधि से पूजा करायी. पूजा के बाद मिट्टी के दीप जलाये गये. घर व दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. रात भर बिजली रहने से शहर जगमग रहा. इधर, देर रात जुआ अड्डों पर मारपीट की खबर है. पुलिस पहुंचती, तब तक लोग भाग चुके थे. हालांकि अनि आरएन सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल गश्ती में लगा रहा. आतिशबाजी से पूरा शहर गूंजता रहा. टोरी स्टेशन में मां काली की पूजा : शहर से सटे टोरी रेलवे स्टेशन परिसर में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. प्रसाद का वितरण किया गया. पूजा डॉ जयंत पाठक व पंडित त्रिभुवन पाठक ने संपन्न कराया. शुक्रवार की सुबह हवन के बाद शाम में शोभायात्रा निकाली गयी. आरती के पश्चात प्रतिमा का सरोवर में विसर्जन कर दिया गया.