देवनद को पॉलीथिन मुक्त बनाने का संकल्प
25 चांद 4 : पानी से पॉलिथीन चुन कर हटाते छठ समिति के लोग चंदवा. छठ पूजा समिति चंदवा, कामता व नगर द्वारा देवनद, भुसाढ़ नदी, नगर नाला व मुगलदाहा नदी व तट की सफाई जोरों पर है. समिति द्वारा नदी व गांव को पॉलीथिन मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है. इसी के तहत […]
25 चांद 4 : पानी से पॉलिथीन चुन कर हटाते छठ समिति के लोग चंदवा. छठ पूजा समिति चंदवा, कामता व नगर द्वारा देवनद, भुसाढ़ नदी, नगर नाला व मुगलदाहा नदी व तट की सफाई जोरों पर है. समिति द्वारा नदी व गांव को पॉलीथिन मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है. इसी के तहत शनिवार को देवनद समेत अन्य स्थानों पर पॉलीथिन चुन कर हटाया गया. इस कार्य में समिति के सुरेंद्र वैद्य, प्रभाकर मिश्र, गौरव दुबे, चंद्रभूषण केसरी, रंजन विश्वकर्मा, संजीव कुमार आजाद, मुकेश सिंह, भोला, सुधाकर, अमित, मोनू, रूपक समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. छठ घाट निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.