बंदी कारा में रहने को मजबूर
फ्लायर…जमानत स्वीकृत, लैंडलाइन सेवा ठप रहने के कारण सिविल कोर्ट प्रशासन को नहीं मिल रहा संदेशपरिजनों ने प्रशासनिक पहल नहीं होता देख किया प्रदर्शनशहर में पांच दिन से बीएसएनएल की सेवा ठप हैप्रतिनिधि, लातेहारशहर में पिछले पांच दिन से बीएसएनएल की लैंडलाइन सेवा ठप है. जिस कारण सभी बेसिक फोन डेड पड़े हैं. सेवा ठप […]
फ्लायर…जमानत स्वीकृत, लैंडलाइन सेवा ठप रहने के कारण सिविल कोर्ट प्रशासन को नहीं मिल रहा संदेशपरिजनों ने प्रशासनिक पहल नहीं होता देख किया प्रदर्शनशहर में पांच दिन से बीएसएनएल की सेवा ठप हैप्रतिनिधि, लातेहारशहर में पिछले पांच दिन से बीएसएनएल की लैंडलाइन सेवा ठप है. जिस कारण सभी बेसिक फोन डेड पड़े हैं. सेवा ठप होने के कारण इस नेटवर्क से जुड़े सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं अदालत के कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गत सोमवार को जीआर वाद संख्या 422/14, 402/14 सहित दर्जन भर जमानत याचिकाओं पर झारखंड उच्च न्यायालय ने जमानत स्वीकृत कर लिया है, लेकिन बीएसएनएल की सेवा ठप रहने के कारण लातेहार सिविल कोर्ट प्रशासन को फैक्स संदेश उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. नतीजतन जमानत स्वीकृत होने के बाद भी बंदी जेल में ही संसुचित हैं. जमानत स्वीकृत होने के उपरांत फैक्स नहीं आने के कारण लातेहार मंडल कारा में बंद 19 बंदियों की दीपावली एवं चित्रगुप्त पूजा कारा में ही बीत गयी. इसे लेकर बंदियों के परिजनों ने भाजपा नेता धर्मेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में दूरभाष केंद्र पर उग्र प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शन के बाद दूरसंचार विभाग के एसडीइ एवं निबंधक व्यवहार न्यायालय से मिल कर मामले से अवगत कराया. मालूम हो कि दूरभाष केंद्र में छोटी-मोटी खराबी पर भी उपभोक्ताओं को लंबी अवधि तक परेशानी झेलनी पड़ती है.तकनीकी खराबी के कारण ब्रेक डाउनदूरसंचार कर्मी बी गिरि का कहना है कि दूरभाष केंद्र के एक उपकरण में अचानक खराबी आ जाने के कारण एक्सचेंज पांच दिन से ब्रेक डाउन है.
