अंचल कार्यालय में दलालों का बोलबाला
लातेहार. लातेहार अंचल कार्यालय इन दिनों दलालों की गिरफ्त में है. यहां भूमि दलाल मनमाफिक कार्य कराने के एवज में विभाग को नि:शुल्क सेवा देते हैं. ये दाखिल-खारिज, लगान रसीद काटने से लेकर विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने में कार्यालय कर्मियों को सहयोग करते देखे जाते हैं. आवेदकों को सीधा आवेदन करने में महीनों लग जाता […]
लातेहार. लातेहार अंचल कार्यालय इन दिनों दलालों की गिरफ्त में है. यहां भूमि दलाल मनमाफिक कार्य कराने के एवज में विभाग को नि:शुल्क सेवा देते हैं. ये दाखिल-खारिज, लगान रसीद काटने से लेकर विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने में कार्यालय कर्मियों को सहयोग करते देखे जाते हैं. आवेदकों को सीधा आवेदन करने में महीनों लग जाता है, वहीं दलालों के माध्यम से वह काम दो-चार दिन में हो जाता है.सूचना मिली है, कार्रवाई करेंगेइस संबंध में अंचलाधिकारी ललन कुमार ने कहा कि उन्हें शनिवार को इसकी सूचना मिली है. वे शीघ्र जांच कर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने दलालों को सावधान किया है.