नये थानेदार ने योगदान किया
चंदवा. एसपी डॉ माइकल राज एस के आदेश पर अनि उपेंद्र मंडल ने चंदवा थाना प्रभारी के रूप में शनिवार को योगदान दिया. ज्ञात हो कि मिथिलेश कुमार के सर्किल इंस्पेक्टर के रूप में प्रोन्नत होने के बाद उनका तबादला धनबाद जिला में हो गया था. नये थानेदार ने कार्य आरंभ कर दिया है. …………………………..कांग्रेस […]
चंदवा. एसपी डॉ माइकल राज एस के आदेश पर अनि उपेंद्र मंडल ने चंदवा थाना प्रभारी के रूप में शनिवार को योगदान दिया. ज्ञात हो कि मिथिलेश कुमार के सर्किल इंस्पेक्टर के रूप में प्रोन्नत होने के बाद उनका तबादला धनबाद जिला में हो गया था. नये थानेदार ने कार्य आरंभ कर दिया है. …………………………..कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आज चंदवा में चंदवा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत रविवार को चंदवा आयेंगे. प्रखंड अध्यक्ष मोफिल खान के आवास पर कार्यकर्ताओं से लातेहार विस चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. यह जानकारी जिलाध्यक्ष लाल मनोज नाथ शाहदेव ने दी…………………………………निधन पर शोक चंदवा. पत्रकार संजीत गुप्ता की माता आशा देवी (63 वर्ष) का निधन शुक्रवार को सदर अस्पताल लातेहार में इलाज के दौरान हो गया. उनके निधन पर स्थानीय पत्रकारों राजेश चंद्र पांडेय, शशि शेखर, अजय वैद्य, सुरेंद्र वैद्य, रोशन कुमार, प्रभाकर मिश्र, दीपक भगत, इरफान आलम, सुमित व संतोष कुमार ने शोक व्यक्त किया है.