मजदूरों का शोषण बंद हो

लातेहार. झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोरचा के सुप्रीमो अभयजी ने एक विज्ञप्ति जारी कर सिकनी कोलियरी प्रबंधन को पूर्व की भांति ट्रांसपोर्टिंग चालू करने व मजदूरी दर बढ़ाने की बात कही है. कहा है कि सिकनी के अलावा बगड़ु, सेरेनदाग, पाखर बॉक्साइट माइंस एवं तेतरियाखांड़ कोलियरी में लोडिंग-अनलोडिंग से जुड़े मजदूरों का ठेकेदारों द्वारा शोषण बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:03 PM

लातेहार. झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोरचा के सुप्रीमो अभयजी ने एक विज्ञप्ति जारी कर सिकनी कोलियरी प्रबंधन को पूर्व की भांति ट्रांसपोर्टिंग चालू करने व मजदूरी दर बढ़ाने की बात कही है. कहा है कि सिकनी के अलावा बगड़ु, सेरेनदाग, पाखर बॉक्साइट माइंस एवं तेतरियाखांड़ कोलियरी में लोडिंग-अनलोडिंग से जुड़े मजदूरों का ठेकेदारों द्वारा शोषण बंद नहीं हुआ, तो संगठन कार्रवाई करेगा.

Next Article

Exit mobile version