स्थानांतरित थाना प्रभारियों को विदाई
25 लेट-3- सदर थाना प्रभारी को उपहार देते एसडीपीओ.लातेहार. सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार एवं महिला थाना प्रभारी अजय कुमार को उनके स्थानांतरण के उपरांत सदर थाना परिसर में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. समारोह में एसडीपीओ रौशन गुडि़या, प्रशिक्षु डीएसपी एम अहमद, पुलिस निरीक्षक विवेकानंद ठाकुर व नये थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह […]
25 लेट-3- सदर थाना प्रभारी को उपहार देते एसडीपीओ.लातेहार. सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार एवं महिला थाना प्रभारी अजय कुमार को उनके स्थानांतरण के उपरांत सदर थाना परिसर में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. समारोह में एसडीपीओ रौशन गुडि़या, प्रशिक्षु डीएसपी एम अहमद, पुलिस निरीक्षक विवेकानंद ठाकुर व नये थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह एवं सुजीत कुमार उपस्थित थे. मौके पर निवर्तमान सदर थाना प्रभारी ने कहा कि लातेहार में उन्हें लोगों व थाना में साथ काम करनेवाले पदाधिकारियों से काफी सहयोग मिला. अपराध नियंत्रण के लिए वे हमेशा सक्रिय रहे. महिला थाना प्रभारी श्री कुमार ने भी कहा कि यहां का कार्यकाल संतोषजनक रहा. समाज के हर तबके का साथ मिला. एसडीपीओ श्री गुडि़या ने स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर समाजसेवी असीम कुमार बाग, सरयू प्रसाद सिंह, शशिभूषण सिंह, लक्ष्मण यादव, मोहर सिंह यादव आदि उपस्थित थे.