मंडल में शिव चर्चा का आयोजन
बरवाडीह. प्रख्ंाड के मंडल उवि विद्यालय परिसर में शिव चर्चा का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय समन्यवक नुनू मलहार ने कहा कि शिव को अपना बना कर जीवन व जगत का कल्याण करें. शिव से ही सभी का कल्याण हो सकता है. बरवाडीह समन्वयक दानी सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने भी शिव की महिमा का गुणगान […]
बरवाडीह. प्रख्ंाड के मंडल उवि विद्यालय परिसर में शिव चर्चा का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय समन्यवक नुनू मलहार ने कहा कि शिव को अपना बना कर जीवन व जगत का कल्याण करें. शिव से ही सभी का कल्याण हो सकता है. बरवाडीह समन्वयक दानी सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने भी शिव की महिमा का गुणगान किया. मौके पर बरवाडीह, मंडल, गारू व आसपास के काफी संख्या में शिव शिष्य उपस्थित थे.