बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय में छठ घाट की साफ-सफाई का कार्य अंतिम चरण में है. मुख्य छठ घाट की सफाई समिति के संरक्षक पंकज कुमार गुप्ता, शिव नारायण प्रसाद अध्यक्ष, मनोज विश्वकर्मा सचिव, पंकज अग्रवाल कोषाध्यक्ष, मिंटू अग्रवाल, रंजीत कुमार राजू, राकेश अग्रवाल, मोहित कुमार, रिजवान समेत अन्य सदस्यों की देखरेख में की जा रही है. नदी में पानी को रोका जा रहा है, ताकि व्रतियों को परेशानी न हो. खुरा सूर्य मंदिर घाट पर भी तैयारी चल रही है. मंदिर के मुख्य संरक्षक पंडित प्रमोद मिश्रा की देखरेख में जन सहयोग से घाट की सफाई की गयी. पर्व को लेकर खुरा के महेंद्र कुमार, जगरनाथ प्रसाद, उदय प्रसाद, सूर्यमल प्रसाद ग्राम प्रधान, महादेव प्रसाद इसमें सहयोग कर रहे हैं. वहीं पुल नदी छठ घाट पर हर्षवर्धन सिंह व सहयोगी द्वारा सफाई की जा रही है. इसके अलावे प्रखंड के मुख्य मार्ग की सफाई चल रही है. मार्ग के दोनों बिजली व सजावट की जा रही है.
छठ घाट की सफाई अंतिम चरण में
बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय में छठ घाट की साफ-सफाई का कार्य अंतिम चरण में है. मुख्य छठ घाट की सफाई समिति के संरक्षक पंकज कुमार गुप्ता, शिव नारायण प्रसाद अध्यक्ष, मनोज विश्वकर्मा सचिव, पंकज अग्रवाल कोषाध्यक्ष, मिंटू अग्रवाल, रंजीत कुमार राजू, राकेश अग्रवाल, मोहित कुमार, रिजवान समेत अन्य सदस्यों की देखरेख में की जा रही है. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है