ओके…व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण

30बीएआर 1पी पूजन सामग्री का वितरण करते रेल अधिकारी बी बासु व अन्य.बरवाडीह. छठ पर्व के मौके पर प्रखंड के विभिन्न संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया. मुख्य छठ घाट जानेवाले मार्ग पर रेलवे कॉलोनी लायंस क्लब व प्रिंस क्लब के सदस्यों ने पहले अर्घ्य के दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:02 PM

30बीएआर 1पी पूजन सामग्री का वितरण करते रेल अधिकारी बी बासु व अन्य.बरवाडीह. छठ पर्व के मौके पर प्रखंड के विभिन्न संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया. मुख्य छठ घाट जानेवाले मार्ग पर रेलवे कॉलोनी लायंस क्लब व प्रिंस क्लब के सदस्यों ने पहले अर्घ्य के दिन फल, पूजन सामग्री, नारियल, घी समेत अन्य समान का वितरण किया. इसमें रेलवे कार्य निरीक्षक विभाग के अधिकारी विवेकानंद बासु, वरीय भाजपा नेता जयर्वधन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह, इसीआरकेयू के प्रवक्ता अजय कुमार पांडेय, नाजमी अनवर, डी बासु, संतोष चंद्रा, काजमी अनवर, निरंजन सिंह, अविनाश राय, राहुल चौबे, प्रेम कुमार, इंदू भूषण सिंहा, दिलीप यादव, साहिल, दीपक, अभय कुमार, राजेंद्र कुमार व अन्य लोगों ने सहयोग किया. गढ़वाटांड़ में युवा संघ के सदस्यों, आदर्श नगर मोड़ में बायफ संस्था एवं गुड्डू तथा श्याम सुंदर प्रसाद द्वारा व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया. वहीं कपिल मालाकार, मनदीप मालाकार द्वारा मुख्य मार्ग में फूल, फल, केतारी समेत अन्य सामग्री का वितरण किया गया. पुल नदी छठ घाट पर युवा संगठनों द्वारा व्रतियों के बीच पूजन सामग्री बांटी गयी.

Next Article

Exit mobile version