13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3…छठ के गीतों से माहौल था भक्तिमय

30 बीएआर 2पी व 30 बीएआर 3पी…अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते व्रती. बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया. मुख्य छठ घाट व्रतियों व उनके परिजन से पटा था. यहां मां दुरजागिन टेंट हाउस द्वारा भव्य सजावट […]

30 बीएआर 2पी व 30 बीएआर 3पी…अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते व्रती. बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया. मुख्य छठ घाट व्रतियों व उनके परिजन से पटा था. यहां मां दुरजागिन टेंट हाउस द्वारा भव्य सजावट की गयी थी. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा व्रतियों के बीच पूजन सामग्री व अर्घ्य के लिए दूध का वितरण किया जा रहा था. विधि-व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद, सहायक थाना प्रभारी हरि नारायण साह पुलिस बल के साथ सक्रिय थे. वहीं मनिका प्रमुख सह कांग्रेस प्रत्याशी महेश सिंह, रंजीत कुमार राजू समेत सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह, अजय कुमार पांडेय, हेमंत ठाकुर, संतोष कुमार ने छठ घाट का भ्रमण किया. छठ पूजा समिति के संरक्षक पंकज कुमार गुप्ता, मनोज विश्वकर्मा, रंजीत कुमार राजू, मिंटू अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मोहित कुमार, लायंस क्लब व प्रिंस क्लब के निरंजन सिंह, इंदूभूषण सिन्हा, अविनाश राय, दिलीप यादव, गढ़वाटांड़ के सदस्यों ने छठ घाट जानेवाले मार्ग की सफाई व रोशनी की व्यवस्था की. पुल नदी छठ घाट पर जयवर्धन सिंह, हर्षवर्धन सिंह, अमृत राज सक्रिय थे. इस घाट पर पुरानी बस्ती बस स्टैंड व ढुंढाकुसुम व आसपास के व्रतियों ने अर्घ्य दिया. बभंडी स्थित देवरी नदी छठ घाट पर बंभडी, चरमडीहा व कोयल नदी तट पर मंगरा, केचकी, लंका के व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया. गंगा आरती का आयोजन : खुरा सूर्य मंदिर के किनारे पर्व मनानेवालों की काफी भीड़ देखी गयी. मंदिर बनने के बाद यहां पहला छठ पर्व मनाया गया. यहां गंगा आरती का भी आयोजन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें