धूमधाम से मना छठ महापर्व
छिपादोहर. छिपादोहर व आसपास के क्षेत्रों में आस्था का पर्व छठ धूमधाम से मनाया गया. छठ पूजा समिति के सदस्यों राजू प्रसाद, महेश अग्रवाल, ब्रजेश कुमार समेत अन्य ने बड़ा तालाब छठ घाट की साफ-सफाई व सजावट की व्यवस्था की थी. यहां पर बाजार, चेकनाका मोड़, मतनाग मोड समेत आसपास के व्रतियों ने भगवान सूर्य […]
छिपादोहर. छिपादोहर व आसपास के क्षेत्रों में आस्था का पर्व छठ धूमधाम से मनाया गया. छठ पूजा समिति के सदस्यों राजू प्रसाद, महेश अग्रवाल, ब्रजेश कुमार समेत अन्य ने बड़ा तालाब छठ घाट की साफ-सफाई व सजावट की व्यवस्था की थी. यहां पर बाजार, चेकनाका मोड़, मतनाग मोड समेत आसपास के व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. कुचिला तालाब, केड तालाब, हरातू, गणेशपुर व आसपास के क्षेत्रों में भी छठ धूमधाम से मनाया गया.