पूर्व निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकालें : एसडीपीओ

31बीएआर 2पी शांति समिति की बैठक में एसडीपीओ व अन्य.बरवाडीह. मुहर्रम को लेकर बरवाडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ अनूप बड़ाइक ने की. मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में मनाने व ताजिया निकालने का निर्णय लिया गया. एसडीपीओ ने ताजियादारों से जुलूस के दौरान होनेवाली परेशानी के बारे में जानकारी प्राप्त की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:03 PM

31बीएआर 2पी शांति समिति की बैठक में एसडीपीओ व अन्य.बरवाडीह. मुहर्रम को लेकर बरवाडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ अनूप बड़ाइक ने की. मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में मनाने व ताजिया निकालने का निर्णय लिया गया. एसडीपीओ ने ताजियादारों से जुलूस के दौरान होनेवाली परेशानी के बारे में जानकारी प्राप्त की. ताजियादारों ने किसी तरह की परेशानी नहीं होने की बात कही. कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में जुलूस निकाला जायेगा. छेंचा पंचायत के ताजियादारों ने प्रखंड से सटे चैनपुर प्रखंड के हुंटार पंचायत मुख्यालय में ताजिया जुलूस के प्रवेश नहीं को लेकर आपत्ति की. इस पर एसडीपीओ ने कहा कि वर्तमान में पूर्व निर्धारित रूट से ही ताजिया जुलूस निकालें. विवादित मार्ग में जब तक सर्वसम्मति नहीं होती है, तब तक किसी भी क्षेत्र में नये मार्ग से जुलूस न निकालें. बैठक में ताजियादारों ने भी अपने सुझाव दिये. मौके पर थाना प्रभारी हरि नारायण साह, प्रख्ंाड पशुपालन पदाधिकारी रामाशंकर प्रसाद, मो नसीम अंसारी, मो सईद अंसारी, मुखिया कालो देवी, केचकी मुखिया जिरजुलिया देवी, कलीम खां, फिरोज अहमद मुन्ना, एनुल अंसारी, अलीजान अंसारी, जोखन प्रसाद समेत छेंचा, हुंटार व बरवाडीह के कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version