मुहर्रम को लेकर कमेटी का गठन
लातेहार. मुहर्रम को लेकर लश्करे हुसैनिया कमेटी तरवाडीह का गठन किया गया है. अध्यक्ष मो फैजुल हक एवं उपाध्यक्ष मो साजिद अंसारी को बनाया गया. जबकि सचिव मो तौफिक, उप सचिव मो एहसान, खलीफा मो तौहिद क्रिबिया व मो रहीम को बनाया गया है. इसके अलावा निगरानी समिति में अब्दुल रसीद, महमूद मास्टर, मो आशिक, […]
लातेहार. मुहर्रम को लेकर लश्करे हुसैनिया कमेटी तरवाडीह का गठन किया गया है. अध्यक्ष मो फैजुल हक एवं उपाध्यक्ष मो साजिद अंसारी को बनाया गया. जबकि सचिव मो तौफिक, उप सचिव मो एहसान, खलीफा मो तौहिद क्रिबिया व मो रहीम को बनाया गया है. इसके अलावा निगरानी समिति में अब्दुल रसीद, महमूद मास्टर, मो आशिक, यूनुस सलीम, मो हबीब, मो फारूक, आफताब आलम सिद्दीकी व शकील अख्तर को शामिल किया गया है.