इधर निरंतर गिरावट उधर उत्तरोत्तर इजाफा

लातेहार : लातेहार मंडल कारा में सिपाही के 40 पद सृजित हैं. व्यवस्था की बात यह है कि फिलवक्त यहां सिर्फ एक सिपाही कार्यरत है. कारा के अन्य पदों की भी स्थिति ऐसी ही है. काराधीक्षक का पद, जमादार के तीन पद, लिपिक का एक पद, चिकित्सक का एक पद तथा कंपाउडर के दो पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

लातेहार : लातेहार मंडल कारा में सिपाही के 40 पद सृजित हैं. व्यवस्था की बात यह है कि फिलवक्त यहां सिर्फ एक सिपाही कार्यरत है. कारा के अन्य पदों की भी स्थिति ऐसी ही है.

काराधीक्षक का पद, जमादार के तीन पद, लिपिक का एक पद, चिकित्सक का एक पद तथा कंपाउडर के दो पद रिक्त हैं. इसके विरुद्ध प्रतिनियोजन शून्य है.

काराधीक्षक जैसा महत्वपूर्ण पद भी वर्षो से प्रभार पर चल रहा है. एक ओर कारा कर्मियों के लगभग सभी पद रिक्त हैं. प्रभारी पदाधिकारियों के सहारे जेल का प्रशासनिक काम चल रहा है. दूसरी ओर बंदियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वर्तमान में बंदियों की संख्या क्षमता से तिगुनी से अधिक है. कारा में 498 पुरुष व 22 महिला बंदी हैं. जबकि क्षमता 161 पुरुष एवं पांच महिला बंदियों के रखने की है.
– सुनील कुमार –

Next Article

Exit mobile version