सातवीं का जुलूस निकला
1 लेट-7- जुलूस में शामिल लोग.लातेहार. मुहर्रम की सातवीं तिथि को शहर में विभिन्न अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाला गया. इसमें काफी संख्या मंे धर्मावलंबियों ने भाग लिया. शहर के करकट, अमवाटीकर, डुरुआ, तरवाडीह आदि क्षेत्रों में जुलूस निकाला गया. क्षेत्र में मुहर्रम के जुलूस की भी तैयारी की जा रही है. कई अखाड़ों द्वारा भव्य […]
1 लेट-7- जुलूस में शामिल लोग.लातेहार. मुहर्रम की सातवीं तिथि को शहर में विभिन्न अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाला गया. इसमें काफी संख्या मंे धर्मावलंबियों ने भाग लिया. शहर के करकट, अमवाटीकर, डुरुआ, तरवाडीह आदि क्षेत्रों में जुलूस निकाला गया. क्षेत्र में मुहर्रम के जुलूस की भी तैयारी की जा रही है. कई अखाड़ों द्वारा भव्य ताजिया व सिप्पड़ का निर्माण कराया जा रहा है. लश्करे हुसैनिया कमेटी तरवाडीह द्वारा जुलूस की तैयारी जोरों पर है.