पेंशनरों की समस्या का त्वरित निदान : बीएम
चंदवा. एसबीआइ चंदवा के शाखा प्रबंधक केदारनाथ ने कहा कि पेंशनरों की समस्या का त्वरित निदान होगा. लाइफ सर्टिफिकेट समय पर नहीं मिलने के कारण तकनीकी परेशानी होती है. वह झारखंड राज्य पेंशनर समाज कार्यालय के समक्ष आयोजित एक दिनी शिविर (2014-15) में बोल रहे थे. समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राघो तिवारी ने कहा कि […]
चंदवा. एसबीआइ चंदवा के शाखा प्रबंधक केदारनाथ ने कहा कि पेंशनरों की समस्या का त्वरित निदान होगा. लाइफ सर्टिफिकेट समय पर नहीं मिलने के कारण तकनीकी परेशानी होती है. वह झारखंड राज्य पेंशनर समाज कार्यालय के समक्ष आयोजित एक दिनी शिविर (2014-15) में बोल रहे थे. समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राघो तिवारी ने कहा कि छोटी-मोटी बातों को लेकर पेंशनरों को परेशान होना पड़ता है. उन्होंने पेंशनर समाज के प्रति बेहतर रवैया अपनाने की बात कही. कहा कि 15 नवंबर तक फॉर्म भर कर बैंक में जमा करें. मौके पर बैंक के वरीय सहायक रंजीत सोय के अलावे समाज के प्रखंड सचिव कृष्ण महतो, पारसनाथ चौधरी, कामेश्वर प्रसाद, केदार सिंह, मो नबी, अंतोनी बारला, इलियस मिंज समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.