19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब बना नहीं, पर राशि की निकासी

मनिका (लातेहार) : विधायक हरिकृष्ण सिंह एवं जिला परिषद सदस्य रघुपाल सिंह के गृह पंचायत पल्हैया में बिना काम कराये ही मनरेगा की राशि निकासी का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार पल्हैया गांव में सतन सिंह के बहेर नाला खेत में तालाब निर्माण की स्वीकृति (योजना संख्या 61/10-11) मिली थी. ग्रामीणों ने […]

मनिका (लातेहार) : विधायक हरिकृष्ण सिंह एवं जिला परिषद सदस्य रघुपाल सिंह के गृह पंचायत पल्हैया में बिना काम कराये ही मनरेगा की राशि निकासी का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार पल्हैया गांव में सतन सिंह के बहेर नाला खेत में तालाब निर्माण की स्वीकृति (योजना संख्या 61/10-11) मिली थी.

ग्रामीणों ने बताया कि मात्र एक सप्ताह कार्य कराने के बाद ही काम बंद कर दिया गया. हैरानी तो तब हुई जब योजना में बगैर कार्य कराये ही एक लाख 30 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी.

लाभुक सतन सिंह ने बताया कि योजना में पल्हैया मुखिया के पति रवींद्र सिंह के भाई संतोष सिंह मेठ के रूप में कार्य करा रहे थे. उनके नाम पर ही योजना का एग्रीमेंट किया गया था, लेकिन मेठ एवं बिचौलियों की मिलीभगत से फर्जी मस्टर रोल बना कर योजना की राशि की निकासी कर ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें