मतदाता जागरूकता के तहत होंगे कई कार्यक्रम
बारियातू. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के आदेशानुसार प्रखंड में मतदाताओं को जागरूक करने के कई कार्यक्रम होंगे. बीडीओ आफताब आलम ने बताया कि 12 नवंबर को सभी पंचायत सेवक जिला से मतदाता जागरूकता ध्वज प्राप्त कर अपने-अपने पंचायत में भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे. 20 नवंबर को सभी पंचायत प्रतिनिधि, […]
बारियातू. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के आदेशानुसार प्रखंड में मतदाताओं को जागरूक करने के कई कार्यक्रम होंगे. बीडीओ आफताब आलम ने बताया कि 12 नवंबर को सभी पंचायत सेवक जिला से मतदाता जागरूकता ध्वज प्राप्त कर अपने-अपने पंचायत में भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे. 20 नवंबर को सभी पंचायत प्रतिनिधि, जनसेवक, रोजगार सेवक व पंचायत सेवक संबंधित मतदान केंद्र की सफाई कर फोटो उपलब्ध करायेंगे. इसी दिन शाम में प्रखंड मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला जायेगा. 21 नवंबर को प्रखंड स्तर पर मानव श्रृंखला, गुब्बारा उड़ा कर मतदान का संदेश देने व शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा.