स्थिर सरकार से होगा विकास : ब्रजमोहन

11 चांद 1 : मेन रोड में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया.चंदवा. लातेहार विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राम ने कहा कि राज्य में स्थिर सरकार से ही विकास संभव है. वह मंगलवार की दोपहर मेन रोड स्थित रवींद्र प्रसाद के आवासीय परिसर में आयोजित सभा में बोल रहे थे. इससे पूर्व गणेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:04 PM

11 चांद 1 : मेन रोड में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया.चंदवा. लातेहार विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राम ने कहा कि राज्य में स्थिर सरकार से ही विकास संभव है. वह मंगलवार की दोपहर मेन रोड स्थित रवींद्र प्रसाद के आवासीय परिसर में आयोजित सभा में बोल रहे थे. इससे पूर्व गणेश प्रसाद गुप्ता ने चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. श्री राम ने क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा समेत अन्य बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया. सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजकुमार पाठक ने की. निर्मल कुमार शर्मा, रामवृक्ष चौधरी, प्रभाकर मिश्र ने कहा कि इस बार राज्य में बहुमत वाली सरकार बनानी है. कमल फूल छाप पर बटन दबा कर राज्य व देश को मजबूत बनायें. मौके पर राजधनी यादव, प्रताप सिंह, बिजेंद्र अग्रवाल, राजकुमार साहू, अशोक सिंह, भगवान दास गुप्ता, राजेश चंद्र पांडेय, राम नरेश गुप्ता, देवमनी वैद्य, महेंद्र वैद्य, शिव शंकर प्रसाद, कुलामन साव, उप मुखिया सविता देवी, डॉ रोहित, डॉ शम्स रजा, डॉ शाहनवाज आलम समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version